- Trending
हाजीपुर(HAZIPUR): शराबबंदी वाले बिहार में शराब और शराब तस्करी की कहानी कोई नई नहीं है. बिहार में शराब तस्करी और तस्करों के एक से बढ़ कर एक कारनामे सामने आते रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के लालगंज का है. जहां शराब तस्करों द्वारा पाठशाला को मधुशाला बना देने का मामला सामने आया है. दरअसल शराब तस्करों ने स्कूल को शराब तस्करी का अड्डा और क्लासरूम को शराब का स्टॉक पॉइंट बना रखा था. पुलिस ने स्कूल पर रेड मारी तो क्लासरूम से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ.
क्लासरूम में लटका देखा ताला तो लोगों को हुआ शक
दरअसल लालगंज थाने के खंजाहाचक में सुबह-सुबह एक स्कूल में कुछ लोगों ने एक क्लासरूम में ताला लटका देखा. प्रिंसिपल और स्कूल के स्टाफ को शक हुआ तो पुलिस को खबर दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच क्लासरूप में लगे ताले को तुड़वाया और अंदर पहुंची. क्लासरूम में बेंच डेस्क के बीच शराब का स्टॉक निकला. स्कूल में शराब और पुलिस की कार्रवाई देख अभिभावकों की भीड़ लग गई. स्कूल में शराब तस्करी के इस मामले को देख स्थानीय लोग खासे नाराज दिखें. पुलिस ने क्लासरूम से करीब 140 कार्टून शराब बरामद किया और थाने ले गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और स्कूल को शराब का अड्डा बनाने वाले मामले में इलाके के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

