मधेपुरा (MADHEPURA) : मधेपुरा से सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की दर्दनाक घटना सामने आई है. घटना जिला के स्टेट हाईवे 58 पर घोषई गांव के पास की बताई जा रही है. सभी लोग टेंपो से गंगा स्नान के लिए भागलपुर जा रहे थे, इसी दौरान हाईवा और टेंपू में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं.
आधा दर्जन लोग गंभीर
सड़क हादसे के तुरंत बाद पीड़ित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, मृतक में चार पुरुष और एक महिला शामिल है. वहीं बाकी 6 लोगों की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है. कुछ लोगों का इलाज चौसा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ग्रामीण सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
4+