मोकामा(Mokama): मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र के 3 युवक हाथीदह थानाक्षेत्र में राजेंद्र सेतु गंगा घाट पर स्नान के लिये गए थे. उसी दौरान स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से दो युवक डूब गये जबकि एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया.
डूबे युवकों की तलाश में स्थानीय लोग
जानकारी के अनुसार मोकामा में आपदा प्रबंधन विभाग की टीम निष्क्रिय रहने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा शव की तलाश की जा रही है. वहीं बेगूसराय के सिमरिया स्थित आपदा विभाग के गोताखोरों से सम्पर्क कर उन्हें भी इस बात की जानकारी दी जा चुकी है. डूबे युवकों की पहचान मनीष कुमार पिता अरविंद सिंह मरांची निवासी के रूप में हुई है. जबकि दूसरा युवक शिवम गोविंदपुर के नवादा का रहने वाला बताया गया है. वह मरांची अपने रिश्तेदार के यहाँ समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था. हाथीदह के सब इंस्पेक्टर रामाशीष सिंह ने बताया की नदी में पानी ज्यादा होने के कारण शव की तलाशी में काफी दिक्कतें आ रही है. फिलहाल दोनों युवक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं आपदा विभाग को सूचित कर दिया गया है. जल्द से जल्द शव को नदी से बाहर निकाल लिया जाएगा.
4+