बोकारो (BOKARO): आपने एक से बढ़कर एक सनकी आशिक़ के किस्से सुने होंगे, पर बोकारो के इस आशिक़ का किस्सा सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे की यह प्यार है या पागलपन ? यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की खातिर प्यार की सारी हदें पार करदी और आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. पर चौकने वाली बात यहाँ ये है की ना उसने नस काटी, नाही बंदूक या पिस्टल का सहारा लिया. यहाँ तो सरफीरे आशिक़ ने आत्महत्या का नया तरीका ही ढूंढ लिया, वो भी 150 फीट ऊंचे मोबाईल टावर पर चढ़कर.
दरअसल मामला बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का है जहां, प्रेम संबंध में तनाव से गुजर रहे एक युवक ने करीब 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दे दी. युवक अपनी प्रेमिका से शादी करने के इरादे से बोकारो आया था, लेकिन परिजनों की असहमति के बाद उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया. पुलिस की सूझबूझ और समझाइश से आखिरकार युवक सुरक्षित नीचे उतर आया.
टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान मध्य प्रदेश के गुना जिले के जौहरी गांव निवासी भोजराज चंदेल के रूप में हुई है. बताया गया कि भोजराज की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हरला थाना क्षेत्र के नेपाली पद में रहने वाली युवती अंजलि से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. अगस्त महीने में युवती घर से निकलकर युवक के पास पहुंच गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद किया. युवती ने अदालत में अपने बयान में स्वेच्छा से जाने की बात कही थी.
इसके बाद भोजराज शादी की मंशा लेकर बोकारो पहुंचा, लेकिन युवती के परिजनों ने विवाह से इनकार कर दिया. इसी से आहत होकर युवक बसंती मोड़ स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया और जान देने की बात कहने लगा. टावर की ऊंचाई अधिक होने के कारण मौके पर मौजूद लोगों की आवाज वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी.
युवक ने खुद इंटरनेट के माध्यम से हरला थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर खोजा और फोन कर अपनी स्थिति बताई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने मोबाइल फोन के जरिए युवक से लगातार बातचीत की और उसे समझाया. काफी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने को राजी हुआ, जिसके बाद पुलिस उसे सुरक्षित थाने ले गई.
हरला थाना प्रभारी खुर्शीद आलम ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है और स्थानीय युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के पिता के इनकार के बाद उसने टावर पर चढ़ने जैसा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन के जरिए संपर्क कर युवक को समझाया गया, जिसके बाद वह सुरक्षित नीचे उतर आया.
वहीं युवक भोजराज चंदेल का कहना है कि उसकी दोस्ती युवती से फेसबुक के जरिए हुई थी. उसने आरोप लगाया कि लड़की के पिता उसके माता-पिता से ठीक व्यवहार नहीं करते थे और उसे अकेले घर बुलाते थे, जिसके चलते वह वहां नहीं गया. मानसिक तनाव में आकर उसने टावर पर चढ़ने का फैसला किया, लेकिन पुलिस की बात मानते हुए अंततः नीचे उतर आया. पुलिस पूरे मामले को समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने में जुटी है.
4+