टीएनपी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर का आज अंतिम संस्कार होना है. दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दे कि उनकी अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग पार्थिव शरीर ले जा रहे गाड़ियों के पीछे चल रहे हैं. आज 11:45 पर पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किया जाएगा. लोगों की भीड़ को देखते हुए घाट के आसपास पुलिस की तैनाती की गई है. वही उनके अंतिम संस्कार से पहले कई महान हस्तियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सबसे पहले सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. सोनिया और खड़गे के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय माकन और कर्नाटक के सीएम डीके शिवा कुमार ने उनको श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और राहुल गांधी भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रियंका गांधी भी मनमोहन सिंह की आवाज में पहुंची थी. साथ ही कांग्रेस के अन्य नेता भी पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत, देश के प्रति उनके योगदान का हमेशा स्मरण रखेगा।”
देश नहीं विदेशों से भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे पर प्रधानमंत्री के निधन पर अशोक जताया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया के लिए क्षति है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मनमोहन सिंह का निधन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए भी क्षति है. लंबे समय तक सेवा करने वाले नेताओं में से एक उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बदल दिया. लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला और कनाडा सहित दुनिया के साथ मजबूत संबंध बनाए रखा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने नयी दिल्ली पहुंचकर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा बहुत दुखद की घड़ी है. 91, 92 साल की लंबी यात्रा की है. उन्होंने देश को एक नई दिशा दी है. आज के समय में ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं जिनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर इस देश के लिए मिल का पत्थर है. इस दुख की बेला में पूरा देश उनके परिवार के साथ है. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दुख जताया है.
4+