रांची (RANCHI) : झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ हेमंत सोरेन ने ले ली है. इस दौरान मंच में इंडी गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. बता दें कि यह चौथी बार है जब हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में शिबू सोरेन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, कल्पना मुर्मू सोरेन, गुलाम अहमद मीर, अरविंद केजरीवाल, पप्पू यादव, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
गौरतलब है कि 2024 के विधानसभा चुनाव मे इंडी गठबंधन को झारखंड की जनता ने बंपर वोट दे कर जीत दिलाई थी. इंडी गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर जीत हांसिल की है. जिसमें झारखंड मुक्ती मोर्चा ने सबसे अधिक 34 सीट हांसिल की थी, वहीं कांग्रेस-16, आरजेडी-4 और माले -2 सीटों पर जीत हांसिल की.
4+