शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन सबसे पहले किसे देंगे नौकरी और मुआवजा, पढ़िए डिटेल्स में


धनबाद(DHANBAD): हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम की शपथ लेने के बाद सबसे पहले किसे देंगे मुआवजा और किसके आश्रित को देंगे नौकरी. यह बात तय हो गई है.शहीद अर्जुन महतो के आश्रित को मुआवजा और नौकरी देंगे. अर्जुन महतो झारखंड के बोकारो जिले के रहने वाले थे. वह सेना में अग्नि वीर के रूप में भर्ती हुए थे. 22 नवंबर की रात को असम के सिलचर में मुठभेड़ में अर्जुन महतो शहीद हो गए थे.
चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के इसी शहीद के आश्रित को 10 लाख रुपए का विशेष अनुग्रह अनुदान और अनुकंपा के आधार पर नौकरी देंगे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के पहले इससे संबंधित आदेश जारी हो चुका है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी कर यह जानकारी दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+