रांची : कथित जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन की पांच दिनों की रिमांड अवधि समाप्त खत्म हो गई है. जिसके वजह से हेमंत सोरेन को बुधवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा. ईडी की ओर से रिमांड अवधि बढ़ाये जाने की मांग की जा सकती है. ईडी ने कथित जमीन घोटाले मामले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. इससे पहले कोर्ट ने तीन फरवरी से पांच दिनों के रिमांड पर दिया था. रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है।
31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को किया था गिरफ्तार
बता दें कि 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें 1 फरवरी को कोर्ट में पेश करते हुए ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. जिसपर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 2 फरवरी निर्धारित की थी. 2 फरवरी को कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया था. 3 फरवरी से ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू की.
फ्लोर टेस्ट में शामिल हुए थे हेमंत
5 फरवरी को चंपाई सरकार के फ्लोर टेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हेमंत सोरेन विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सरकार के पक्ष में अपना वोट दिया था. सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद फिर ईडी उन्हें अपने साथ ले गई थी. जिसके बाद फिर उनसे पूछताछ की गई.
31 जनवरी को ईडी ने हेमंत को किया था गिरफ्तार
कथित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने 31 जनवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. हेमंत सोरेन पर 8.50 एकड़ जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. ईडी का आरोप है कि इस जमीन की खरीद-बिक्री के तहत मनी लॉन्ड्रिंग की गई है.
रिपोर्ट- संजीव कुमार ठाकुर
4+