रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के प्रेस सलाहकार के रूप में धर्मेंद्र गोस्वामी को नियुक्त किया गया है. इसके लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि यह पद गैर संवर्गीय होगा. पद धारक का कार्यकाल मुख्यमंत्री की इच्छा या मुख्यमंत्री के कार्यकाल तक सीमित रहेगा. बता दें कि धीरेंद्र गोस्वामी सराकेला खरसवां जिले के रहनेवाले हैं.
बता दें कि 2 फरवरी को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई थी. इसके बाद 2 फरवरी को ही विनय कुमार चौबे को चंपई सोरेन का प्रधान सचिव बनाया गया. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. इसके बाद आज धर्मेंद्र गोस्वामी को मुख्यमंत्री का प्रेस सलाहकार नियुक्त किया गया है.
4+