रांची- हेमंत सरकार ने झारखंड से मैट्रिक-इंटर करने वाले सभी टॉपर्स को सम्मानित करने की घोषणा की है, बड़ी बात यह है कि इसमें जैक टॉपर्स ही नहीं सीबीएसई और आईसीएसइ बोर्ड के छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार इन छात्रों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही लैपट़ॉप और मोबाइल भी दिया जायेगा.
तैयारियों में जुटा हुआ है स्कूली और साक्षरता विभाग
हालांकि छात्रों को सम्मानित करने की अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है, लेकिन स्कूली और साक्षरता विभाग इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. प्राप्त जानाकारी के अनुसार इस सूची में झारखंड के 68 छात्र-छात्राओं का नाम शामिल है. ये सभी छात्र अपने-अपने बोर्ड के टॉपर्स हैं.
स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये देने की योजना
सरकार की योजना स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को दो लाख रुपये और तृतीय स्थान पाने वालों को एक लाख नगद देने की है, इसके साथ ही इन सभी छात्रों को 60 हजार का लैपटॉप और 20 हजार रुपये का स्मार्ट फोन भी दिया जायेगा.
वर्ष 2020 में शुरु हुई थी योजना
यहां बता दें कि हेमंत सरकार ने इस योजना की शुरुआत वर्ष 2020 में की थी, लेकिन वर्ष 2021 में स्टेट टॉपरों को सम्मानित नहीं किया गया था. लेकिन अब सरकार ने एक बार फिर से सभी स्टेट टॉपरों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इसकी स्वीकृति मिलते ही स्कूली और साक्षरता विभाग इसकी घोषणा कर देगी.
गरीब छात्रों को पढ़ने के लिए विदेश भी भेज रही है हेमंत सरकार
यहां हम बता दें कि हेमंत सरकार की तरफ से छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए मदद दी जा रही है, इस योजना के तहत वैसे गरीब छात्रों की मदद की जा रही है जो अपनी योग्यता के बल पर विदेशी विश्वविद्यालयों प्रवेश की अहर्ता तो प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसकी फीस को देने की स्थिति में नहीं होते हैं, अब सरकार ने सभी स्टेट टॉपरों को सम्मानित करने की घोषणा की है.
4+