टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के राज्य में एक बेहद ही शर्मनाक घटना घटी है. अभी मणिपुर के हालात से पूरा देश उबरा भी नहीं था कि राजस्थान से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है.यहां एक आदिवासी महिला को उसके ससुराल वालों ने सरेआम निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, इसी के साथ वीडियो भी बनाया, जो लगातार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल गया. वीडियो देखकर लोग सकते में पड़ गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी पति समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है.मामला गरमाने के बाद पुलिस हरकत में आई है, यह घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है, पुलिस का कहना है कि उन्हें 1 सितंबर रात 8 बजे वीडियो के जरिए उन्हें जानकारियां मिली. इस मामले की पूरी तरह से जांच करने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है.
मणिपुर के बाद राजस्थान में दोहराई गई रूह कंपा देने वाली घटना
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और चार अन्य अभियुक्तों को हिरासत में लेकर इस मामले की पूछताछ कर रही है.इस मामले को लेकर पूरे देश दुनिया से प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. हालांकि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है, आयोग ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राजस्थान के प्रतापगढ़ में हुई घटना की राष्ट्रीय महिला आयोग कड़ी निंदा करता है. एक महिला का उत्पीड़न किया गया, उसे निर्वस्त्र किया गया और इसका वीडियो भी बनाया गया.इस मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतापगढ़ की घटना को लेकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद के चलते महिला के साथ घटना हुई है. इसके दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
क्या हुआ था महिला के साथ,कब हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक महिला को शादी के 6 महीने के बाद उसे पड़ोस गांव के युवक भगा के ले गया था, महिला साल भर के बाद जब 30 अगस्त को जब युवक के साथ वापस लौटी तब ससुराल वाले ने उसे जबरन पड़कर अपने साथ ले आए और इसके बाद पति ने गांव वालों के सामने उसके कपड़े उतारे और की निर्वस्त्र कर घुमाया. उसके बाद वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाला गया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया हालांकि उस वीडियो में महिला लगातार छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन महिला की गुहार किसी ने नहीं सुनी, बताया जा रहा है कि पीड़ित 6 महीने की गर्भवती है. इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है.भाजपा ने घटना की कड़ी निंदा की है. उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पीड़िता से मिले हैं. सरकारी सहायता देने की घोषणा की है. इस पर राजनीति भी तेज हो गई है.झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोग इसे मणिपुर की हिंसा से जोड़कर बता रहे हैं. मणिपुर के हिंसा पर किसी ने कोई कुछ कहा नहीं जबकि यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीड़िता से मिलकर उसे सहयोग देने का आश्वासन दिया.
4+