टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश से एक दिल को गमगीन बनाने वाली घटना सामने आई है. परिवार में कलह की वजह से दो लोगों की जान चली गई. यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद के पूरनपुर से आई है.
मां-बाप के बीच झंझट का परिणाम
जानकारी के अनुसार असीम राजा नामक व्यक्ति और उनकी पत्नी के बीच अक्सर विभिन्न मुद्दों को लेकर झंझट होता रहता था. ऐसा कई बार हुआ लेकिन रविवार को इसका परिणाम कुछ गलत निकला. मां बाप के बीच झंझट और मारपीट की वजह से घर की दो जवान बेटियां मौत को गले लगा ली. रविवार को भी मां बाप ने लड़ाई शुरू कर दी. पारिवारिक कलह की वजह से पहले से ही परेशान कशिश (20) और मुन्नी (18) नाम की दो बेटियों ने अपने मां-बाप को पहले समझाने का प्रयास किया. जब इन दोनों बेटियों की बातों का असर मां-बाप पर नहीं दिखा तो अंत में दोनों बेटियों ने जहर खा लिया. जैसे ही मां-बाप को पता चला कि उनकी बेटियों ने जहर खा लिया है तो उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरनपुर के अंचल अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कहा कि मां बाप से पूछताछ की जा रही है. सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
4+