- Trending
पटना(PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहासुनी को लेकर राज्य के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अचानक से सुर्खियों में आ गए. सुधाकर सिंह ने कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिस तरह जवाब दिया, वह बीते 17 साल में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहते किसी भी मंत्री ने नहीं दिया था. कैबिनेट की बैठक के दौरान हुए इस विवाद की खबरें सुर्खियां बनीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मीडिया के सामने पूरे प्रकरण की चर्चा की थी, लेकिन आज जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अचानक से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को फोन मिला दिया.
“जगह पर है ना.. कहीं इधर-उधर तो नहीं है?”
कृषि विभाग से जुड़े एक मामले की शिकायत लेकर फरियादी जब नीतीश कुमार के सामने पहुंचा तो पूरी बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने मंत्री सुधाकर सिंह से बात कराने का निर्देश साथ खड़े अधिकारी को दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सुधाकर सिंह जब लाइन पर आए तो नीतीश ने उनसे पूछा, “जगह पर हैं ना.. कहीं इधर-उधर तो नहीं है?” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मैं देख रहा था आप अपनी जगह पर नहीं थे कहीं और थे.
“कृषि विभाग से जुड़ा मामला है आप देख लीजिए”
इसके बाद मुख्यमंत्री ने फरियादी को उनके पास भेजने की बात कही. नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि विभाग से जुड़ा मामला है आप देख लीजिए. दरअसल, मुख्यमंत्री के सामने समस्तीपुर से आए एक फरियादी ने अपनी शिकायत बताते हुए कहा कि उसके कृषि भूमि में जलजमाव हो रहा है. इसका निदान चाहिए. फरियादी की बात जैसे ही खत्म हुई उससे पहले ही नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री को फोन लगाने का निर्देश दे दिया. ऐसा लग रहा था जैसे नीतीश इस इस बात को तैयार थे कि कृषि विभाग से जुड़ा मामला आते ही वह मंत्री सुधाकर सिंह से बात करेंगे. आखिरकार उन्होंने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को निर्देश दिया और फरियादी को उनके पास भेज दिया.
Thenewspost - Jharkhand
4+

