ED समन मामले में सुनवाई आज, मुख्यमंत्री हेमंत को मिले थे दस समन, MP-MLA कोर्ट में सशरीर पेश होने का था आदेश

रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी समन मामले में आज एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बताते चलें कि ईडी समन मामले में सीएम सोरेन को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका लगा है. उनकी ओर से ईडी के समन की अवहेलना के मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की गई थी. जिसपर एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें 4 दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. सीएम सोरेन को मिले थे दस समन कोर्ट ने प्रथम दृष्टया माना है कि हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा भेजे गए समन का उल्लंघन किया है.
विदित हो कि ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में 19 फरवरी 2024 को शिकायत दर्ज कराई गई थी. दर्ज शिकायत में एजेंसी ने बताया है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को दस समन भेजे गए थे, लेकिन वह इनमें से सिर्फ दो समन पर ही पेश हो पाए. पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की धारा 63 और आईपीसी की धारा 174 के तहत इसे अवैध माना जाता है.
4+