‘खूबसूरती का घमंड था इसलिए मार डाला...’ सनकी आशिक ने प्रेमिका की हत्या करने के बाद सहेली को किया फोन, कहा- ‘बेवफा थी तुम्हारी दोस्त’

टीएनपी डेस्क: ‘बहुत खूबसूरत थी, इसलिए मार डाला...’ ऐसा कहना था एक सनकी आशिक का जिसने अपनी ही प्रेमिका की हत्या निर्मम तरीके से कर दी. यह घटना है उत्तर प्रदेश के कानपुर की. जहां एक सनकी आशिक पहले अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर गया और फिर बेरहमी से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. लेकिन उसकी हिम्मत यही नहीं टूटी. उसने अपनी प्रेमिका की दोस्त को फोन कर खुद से इस बारे में बताया. आरोपी ने अपनी प्रेमिका की दोस्त को कॉल कर कहा कि, तेरी दोस्त को खूबसूरत होने का बड़ा घमंड था, वो बेवफ़ा है. इसलिए उसे मार डाला. ये बात उसके पिता को बता देना. इतना कहते ही आरोपी ने फोन काट दिया और फिर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद मृतका की दोस्त ने उसके घर वालों को इस बात की जानकारी दी.
वहीं, सूचना मिलते ही मृतका के पिता पुलिस के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे तब कमरे की हालत देख उनके होश उड़ गए. कमरे में खून से लथपथ डेडबॉडी पड़ी थी. साथ ही आरोपी ने जिस चाकू से लड़की की हत्या की थी उसे भी डेडबॉडी के पास ही छोड़ दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि, मृतका इंटर की छात्रा थी. उसकी उम्र महज 17 साल थी. मृतका के पिता शिवपूजन किराने का दुकान चलाते हैं. सोमवार की दोपहर को छात्रा घर से पड़ोस की सहेली के साथ मार्केट जाने के लिए निकली थी. इस बीच छात्रा ने मार्केट में अपने बॉयफ्रेंड शिवम वर्मा को कॉल कर बुलाया था. जिसके बाद शिवम वर्मा मार्केट आया और अपनी बाइक पर छात्रा को बैठाकर अपने साथ अपने घर लेकर चला गया. जहां उसने छात्रा की हत्या कर उसकी सहेली को इस बात की जानकारी दी.
बताया जा रहा है कि आरोपी किराये के मकान में रहता था. आरोपी ने महज 11 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. वहीं, जब यह घटना घटित हुई तब मकान मालकिन अपने बच्चों के साथ घर पर ही थी लेकिन किसी ने भी किसी तरह की कोई भी चीख पुकार नहीं सुनी.
4+