कहीं होली में स्मार्टफोन के कारण न पड़ जाए रंग में भंग, बस कर लें ये काम, सेफ रहेगा फोन

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): हर तरफ होली की धूम देखने को मिल रही है. दो दिन बाद 13 मार्च को होलीका दहन और फिर 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाने वाला है. होली रंगों का त्योहार है. इस दिन हर कोई एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगा कर तो कोई पानी के गुब्बारों से होली खेलेंगे. लेकिन इस होली के रंग में अगर आपके स्मार्टफोन पर गुलाल पड़ जाए तो आपके रंग में भंग जरूर हो सकता है. होली के दिन आप दोस्तों और परिवार वालों के साथ सेल्फ़ी तो जरूर लेंगे ही ऐसे में अगर आपके फोन पर गलती से पानी या गुलाल पड़ जाएगा तो आपके स्मार्टफोन को खराब होने में देर नहीं लगेगी. इसलिए इस होली रंग खेलने से पहले अपने स्मार्टफोन को रंगों से बचाने के लिए कुछ स्मार्ट ट्रिक्स जरूर ट्राई कर लें. ताकि रंगों के साथ फोटो लेने के समय आपके स्मार्टफोन का रंग न उड़ जाए.
वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें
होली खेलने के दौरान अगर आप अपना स्मार्टफोन ले कर जा रहे हैं तो फिर अपने स्मार्टफोन को वाटरप्रूफ पाउच में रखना न भूले. ट्रांसपेरेंट वाटरप्रूफ प्लास्टिक के पाउच आसानी से आपको मार्केट में मिल जाएंगे. इसका इस्तेमाल करने से आपका फोन रंगों वाली पानी और गुलाल से बचा रहेगा. क्योंकि, इससे मोबाइल में न तो रंग जाएगा और न ही पानी. साथ ही ट्रांसपेरेंट होने के कारण आप आराम से पाउच के अंदर स्मार्टफोन रखते हुए ही फोटो या वीडियो बना सकते हैं. इससे आपका कैमरा भी खराब नहीं होगा. हालांकि, अगर आपके पास ये पाउच नहीं भी है तो आप किसी तरह की पॉलिथीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलिथीन में मोबाइल को अच्छे से रख कवर कर दें.
ईयरबड्स व स्मार्टवॉच का करें इस्तेमाल
होली खेलने के दौरान ईयरबड्स व स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करें. ताकि किसी का भी फोन आने पर आपको अपना स्मार्टफोन निकालने की जरूरत न पड़े और आप आसानी से बात कर सकें. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन पर न तो रंग जाएगा और न ही पानी.
कैरी बैग का करें इस्तेमाल
अगर आप बाहर कहीं होली पार्टी में जा रहे हैं तो अपने साथ एक बैग जरूर रखें. जिसमें आप अपने फोन को रख सकते हैं. मार्केट में आजकल स्मार्टफोन्स के लिए अलग से छोटे कैरी बैग आते हैं. इस कैरी बैग में फोन रखने से आपको स्मार्टफोन इधर-उधर रखने की जरूरत भी नहीं होगी और आपका फोन रंग-पानी से बचा भी रहेगा.
इलेक्ट्रिक टेप का करें इस्तेमाल
अगर आप स्मार्टफोन को प्लास्टिक या बैग में नहीं रखना चाहते हैं तो फिर आप अपने स्मार्टफोन के जरूरी पार्ट्स पर टेप लगा सकते हैं. जैसे की अक्सर होली खेलने के दौरान या फिर फोटो-वीडियो लेने के दौरान फोन के कैमरे, चार्जिंग पॉइंट, हेडफोन जैक और स्पीकर जैसी जगह पर पानी या रंग जाने से वह खराब हो जाता है. ऐसे में इन जगहों पर आप इलेक्ट्रिक या फिर नॉर्मल ट्रांसपेरेंट टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+