अररिया(ARARIA): कहते हैं संसार का सबसे बड़ा सुख मातृत्व और पितृत्व का होता है. संतान के लिए माता-पिता किसी भी हद से गुजर सकते हैं. लेकिन अररिया में एक कलयुगी पिता ने हैवानियत की सभी हदों को पार कर दिया और 24 दिनों के नवजात की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी. बीमार बच्चे को नानी से छीनकर घर पर ले जाकर पहले जमीन पर उठा उठा कर पटक दिया और फिर दरिंदगी वाली हैवानियत को पार करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी. घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट टोला गांव की है. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पहले शव को कब्जे में लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भिजवा दिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल 24 दिनों का नवजात शिशु बीमार था और बच्चे को उसकी नानी और मां डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रही थी. इसी क्रम में उसके पिता ने बेलवा पुल के पास बच्चे को छीन लिया और साथ में अपने घर लेकर चला गया जहां पर पहले तो बच्चे को जमीन पर पटक दिया और फिर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके कारण बच्चे के पिता शाहनवाज ने गुस्से में आकर बच्चे को अपने साथ ले गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद हत्यारा पिता मौके से घर छोड़कर फरार हो गया है. इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच मे हुए विवाद में आरोपी पिता ने अपने 24 दिनों के नवजात शिशु की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के जांचोपरांत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जायेगा.
4+