मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर पर थोड़ी देर पहले अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जब नगर विधायक विजेंदर चौधरी का काफिला भगवानपुर गोलंबर से गुजर रहा था. उसी वक्त चांदनी चौक से आ रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में नगर विधायक के काफिले का एक गाड़ी जाकर ट्रक से टक्कर खा गया. फिर क्या था गाड़ी में सवार विधायक के अंगरक्षकों ने उतरकर ट्रक ड्राइवर की जमकर खबर ली. पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी उसके बाद उसके गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. नगर विधायक के अंग रक्षकों की दबंगई से स्थानीय लोग उग्र हो गए. लेकिन विधायक के अंग रक्षकों ने दबंगई नहीं छोडी.
पत्रकार के पहुंचने पर फरार हुए अंगरक्षक
पत्रकार जब वहां पहुंचकर ड्राइवर का पक्ष लेने पहुंचे तो खुद को फंसता देख विजेंद्र चौधरी के अंगरक्षक वहां से फरार हो गए. उसके बाद नगर विधायक के फोन पर स्थानीय मुखिया पति मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और प्रशासन से दबाव बनाकर ट्रक ड्राइवर को भागने को मजबूर किया. ड्राइवर ने बताया कि स्थानीय नेता पुलिस के साथ पहुंचे और दबाव देने लगे आवेदन नहीं देने के लिए . मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी के द्वारा धमकी दी गई जल्दी गाड़ी हटाओ नहीं तो जबरदस्त पिटाई करेंगे.
4+