टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मुखौटा कंपनियों के माध्यम से पैसे की हेराफेरी करने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है. भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय ने ऐसे 40000 कंपनियों की सूची तैयार की है जो गलत तरीके से पैसों का अपवाह करते हैं. यानी मनी लॉन्ड्रिंग करते हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली और हरियाणा में सबसे अधिक मुखौटा कंपनियों रजिस्टर्ड है. लगभग 7500 ऐसी मुखौटा कंपनियों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे देश में लगभग 40000 ऐसी कंपनियां हैं जिनका कोई सक्रिय कारोबार नहीं है. कॉर्पोरेट मंत्रालय ने ऐसी कंपनियों की चटनी की है जिनका कारोबार 6 महीने से निष्क्रिय रहा है. इन कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा उनके ऊपर करवाई भी होगी. अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कंपनियों के माध्यम से विदेशों तक पैसे पहुंच जाते हैं और ब्लैक मनी का बड़े स्टार पर कारोबार होता है.भारत सरकार इस आर्थिक आपराधिक कृत्य को रोकने के लिए कदम उठा रही है. झारखंड में भी इस तरह की कई कंपनियां हैं जिनके खिलाफ करवाई होने वाली है.
4+