Ranchi- कभी बीमारी तो कभी पूजा का बहाना कर ईडी के सवालों से बचने की कोशिश करते रहे सेना जमीन घोटले का मुख्य आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल को एक बार फिर से ईडी ने 31 जुलाई को अपने समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है.
यहां बता दें कि विष्णु अग्रवाल के खिलाफ ईडी का यह तीसरा समन है, इसके पहले वह अपनी बीमारी का हवाला देते हुए समय की मांग करते रहे हैं, जबकि 26 जुलाई की उपस्थिति को यह कह कर टाल दिया था कि उस दिन घर पर पूजा का आयोजन है. सारे परिजन पूजा की तैयारियों में व्यस्त है, जिसके कारण वह पेश होने में असर्मथ है. जिसके बात ईडी की ओर से तत्काल नोटिस जारी कर किसी भी कीमत पर 31 जुलाई को 11 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया.
झारखंड में मनिलांड्रिंग का मशीन
ध्यान रहे कि विष्णु अग्रवाल को झारखंड में मनिलांड्रिंग का मशीन माना जाता है. विष्णु पहले महज कुछ वर्ष पहले तक बंगाल के पूर्लिया में छोटा-मोटा धंधा करता थें, लेकिन रांची आते ही सितारा बुंलद होने लगा. सम्पर्क सूत्र विस्तार लेने लगा, राजनीतिक गलियारों में पहुंच बनती चली गयी. और इसी राजनीतिक पहुंच के बल पर महज सात आठ वर्षों में करोड़ों का साम्राज्य खड़ा कर लिया.
कारोबार में लगा है भ्रष्ट राजनेताओं और अधिकारियों की काली कमाई
दावा किया जाता है कि आज के दिन विष्णु के पास करीबन पांच सौ करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत मनिलांड्रिंग है, झारखंड के कई नामचीन राजनेताओं की काली कमायी कारोबार में लगी हुई है. झारखंड के सारे भ्रष्ट राजनेता और अधिकारी अपनी अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए विष्णु अग्रवाल की सेवा लेते हैं.
4+