टीएनपी डेस्क: झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. दरअसल झारखंड में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. इस रोजगार मेला के तहत झारखंड के 15000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी. बता दे कि टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) की ओर से झारखंड के तीन शहरों में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जिन तीन शहरों में रोजगार मेला का आयोजन होगा उसमें हजारीबाग, रांची और जमशेदपुर शामिल है. बता दे कि 23 अगस्त को हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद 25 अगस्त को रांची विश्वविद्यालय और 27 अगस्त को जमशेदपुर के महिला कॉलेज बिस्टुपुर में रोज़गार मेला का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेला के तहत युवाओं को अच्छा खासा पैकेज भी ऑफर किया जाएगा. 1.8 लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक के पैकेज पर युवाओं की बहाली की जाएगी.
ज़रूरी योग्यता
वही इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए योग्यता 12वीं पास मांगी गई है. बता दे कि भर्ती प्रक्रिया के तहत बिजनेस प्रोसेस एसोसिएट के पदों पर बहाली की जाएगी. जिसमें बैंकिंग, टेलीकॉलर, ई-कॉमर्स, सेल्स एग्जीक्यूटिव आदि पद शामिल होंगे.
क्या है आयु सीमा
इसके साथ ही जो भी उम्मीदवार रोजगार मेले में भाग लेंगे उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
इस लिंक से करें अप्लाई
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. http://forms.gle/pXNdHGnnr9VZfjxy9 इस लिंक से आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
4+