टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जैसे-जैसे देश तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे लोग मॉडर्न होते जा रहे हैं.आज से कुछ साल पहले जहां लोग छोटी-छोटी दुकानों से कपड़े और गहनों के साथ अन्य समानों की शॉपिंग किया करते थे,लेकिन आज लोग बड़े-बड़े मॉल से ही शॉपिंग करना पसंद करते हैं, मॉल में लोग इस लिए भी जाते हैं, क्योंकि यहां ट्रायल रूम होता है और लोग आराम से वहां कपड़े को ट्राई करके देख सकते हैं,लेकिन कई बार इन बड़े-बड़े मॉलों से ऐसी हैरान करनेवाले मामले भी सामने आए है जिससे लोगों को अब डर लगने लगा है, क्योंकि शॉपिंग मॉल के बाथरूम और चेंजिंग रूम में कई बार कैमरे कैमरा लगाने की बात सामने आई है.
मॉल के चेंजिंग रूम में कई बार कैमरा लगा होता है
आजकल लोग ज्यादा सुविधा चाहते हैं, यहीं वजह है कि लोग मॉल में जाते हैं क्योंकि वहां फुल एसी होता है वही लोग चेंजिंग रूम, बाथरूम के साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं.जिसकी वजह से लोग यहां जाना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार चेंजिंग रूम और बाथरूम में छिपा हुआ कैमरा लगे होने की बात सामने आ चुकी है.जिसके बाद लोग अब शॉपिंग मॉल में या फिर होटल बुक का करने से डरते हैं.
होटल के रूम चेंजिंग रूम को इस्तेमाल करने से पहले सावधान रहें
जब भी कोई ऑनलाइन होटल बुक करता है या फिर, शॉपिंग मॉल के चेंजिंग रूम या बाथरूम को इस्तेमाल करता है तो उसके दिल में एक शक होता है कि यहां कहीं कैमरा तो नहीं लगा है. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं, जिसके जरीये आप बाथरूम चेंजिंग रूम या फिर होटल के रूम में कैमरा होने की जांच कर सकते हैं.
चेंजिंग रूम को इस्तमाल करने से पहले चारो तरफ घुमाये नजर
जब भी आप कभी शॉपिंग मॉल में टॉयलेट चेंजिंग रूम या होटल के रूम को इस्तेमाल करें तो आपको खास तौर पर सावधान रहना चाहिए और बाथरूम या चेंजिंग रूम में अपने अगल-बगल सभी तरफ देखना चाहिए,ताकी आप देख सके कि आपके अगल-बगल कोई अजीब सी चीज तो नहीं है. क्योंकि इनके अंदर हिडेन कैमरा फिट किया हुआ होता है. फ्लावर पॉट या किसी शोपीस के अंदर भी कैमरा को छुपा कर रखा जा सकता है इसलिए आप जरूर इन चीजों पर ध्यान दें.
फोन के कैमरे से छिपा हुआ कैमरा करें चेक
यदि आप सार्वजनिक शौचालय चेंजिंग रूम या होटल का उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले कैमरा चेक करने के लिए आप रूम के साथ बाथरूम का स्विच ऑफ करें और अपने फ़ोन का कैमरा ऑन करके रखें. अगर किसी तरह का कोई हिडेन कैमरा होगा तो आपका आपके फोन का कैमरा पर जरूर रिफ्लेक्ट करेगा.यदी आपको लगता है कि कैमरा लगा हुआ है तो आप मैनेजमेंट को इसकी शिकायत करे.
होटल के कमरे के टेबल पर रखे सामान को जल्दी हटा दें
जब भी आप होटल के कमरे में अपने बिस्तर के अगल-बगल टेबल पर किसी चीज को देखें तो उसको वहां से हटाकर अलमारी में बंद कर दे या उसके ऊपर कोई कपड़ा डाल दे क्योंकि इसमे हिडेन कैमरा हो सकता है.
4+