टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पेरू में एक बड़ा हादसा हुआ है.यहां की एक खदान में भीषण आग लग गई. जिस कारण से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग मारे गए हैं. हादसे के बाद वहां पर कोहराम मच गया. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा दक्षिण पेरू की एक सोने की खदान में हुआ है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार यहां स्थित ला एस्पैरांजा की एक नंबर खदान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. खदान के अंदर बनी सुरंग में यह आग लगी जिस कारण से फंसे हुए लोग बाहर नहीं निकल पाए. पेरू में यह खनन हादसा इस देश के इतिहास का सबसे भयानक घटना मानी जा रही है. देश के शासन अध्यक्ष ने घटना पर दुख जताते हुए लोगों से धैर्य रखने की अपील की है.
27 मजदूरों की मौत
स्थानीय पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट खान के अंदर 27 लोग मृत पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार खदान में विस्फोट की वजह से आग लगी.चूंकि खदान के अंदर लकड़ी के पिलर का सपोर्ट था, इसलिए आग के कारण वह इसकी चपेट में आ गए. बताया गया है कि आग लगने की वजह से खदान के अंदर बनी सुरंग में धुआं भर गया और दम घुटने की वजह से खदानकर्मियों की मौत हो गई.कई लोगों के जले हुए शव भी बरामद किए गए. फिलहाल यह नहीं बताया गया है कि खदान के अंदर कितने मजदूर काम कर रहे थे. खदान के अंदर की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. आग बुझाने का काम संपन्न हो गया है.
4+