टीएनपी डेस्क (TNP DESK): छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और स्वचालित हथियार बरामद किये गये हैं. फिलहाल सुरक्षा बलों द्वारा अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
दो नक्सली ढेर
बता दें कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वेझी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ तब हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम जंगल में गस्त लगाने जा रही थी. तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया था. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस औऱ सुरक्षाबलों ने भी उन पर हमला कर दिया. जिससे नक्सली पीछे चले गए. इसके बाद जब सुरक्षाबलों द्वारा इलाके का जायजा लिया गया तब वहां से सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों का शव हथियार के साथ बरामद हुआ. सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की पहचान एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व एलओएस सदस्य पोडियम भीमे के रूप में की गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में कुछ दिनों पहले नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया गया था. जिसमें 10 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से यह सूचना मिली थी नक्सली छत्तीसगढ़ से पलायन करने के फिराक में है. इस सूचना के बाद से ही सुरक्षा बलों, डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य बल के साथ अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है.
4+