टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सामान्य रूप से गणतंत्र दिवस के बाद राष्ट्रपति भवन का खूबसूरत उद्यान आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है. इस बार भी यह उद्यान खुलने जा रहा है. उद्यान उत्सव का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रही हैं. इस उद्यान में बहुत सारे फूल और पौधे होते हैं जो बहुत खास होते हैं.
मुगल गार्डन इसलिए उद्यान का नाम पड़ा था क्योंकि मुगल शासक उद्यान को बहुत ही पसंद करते थे
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. इसे अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. या उद्यान लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में स्थित है. मुगल गार्डन इसलिए उद्यान का नाम पड़ा था क्योंकि मुगल शासक उद्यान को बहुत ही पसंद करते थे. बाबरनामा में लिखा हुआ है कि उद्यान चारबाग शैली का होने से वह जन्नत का प्रतिरूप होता है. इसलिए मुगलों ने अधिकांश उद्यान इसी शैली में बनवाए.
31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोला जाएगा उद्यान
मुगल गार्डन यानी जो अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा उसे 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में लोग इस मुगल गार्डन को देखने के लिए आते रहे हैं. विदेशी राजनयिकों के लिए भी यह एक आकर्षण का केंद्र रहा है. यह उद्यान 26 मार्च तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. उद्यान के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
4+