टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जैसा कि सभी जानते हैं कि पाकिस्तान की माली हालत कैसी है. यहां की अंदरूनी हालत इस कदर खराब है कि अब इस देश को कोई विदेशी मुल्क कर्ज देने को भी तैयार नहीं है. पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बड़ा झटका लगा है.उसके अपने लोगों ने ही अब उससे किनारा कर लिया है.
पाकिस्तान की स्थिति एक भिखारी जैसी हो गई है. यह बात तो वहां के शासक ही कह रहे हैं. पाकिस्तान ने हाल ही में भारत की शासन व्यवस्था और अर्थव्यवस्था की तारीफ की है. लेकिन आदत से मजबूर पाकिस्तान आतंकी संगठनों को सहायता देने से बाज नहीं आता है. भारत के खिलाफ सक्रिय आतंकवादी संगठनों को वह आर्थिक मदद करता रहा है. जब से कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है तब से पाकिस्तान और जोर-जोर से भारत के खिलाफ आग उगल रहा है.
अब जानिए कि पाकिस्तान के करीब माने जाने वाले देश का दृष्टिकोण उसके प्रति कैसा हो गया है. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान की शाहबाज सरकार को साफ तौर पर कहा है कि अब वह पाकिस्तान को भूल जाए. उसका हस्तक्षेप और और बर्दाश्त नहीं हो पाएगा. उधर संयुक्त अरब अमीरात ने कहा है कि कश्मीर में हुआ बड़ा निवेश करने जा रहा है. कश्मीर भारत का अंग है वहां के लोग धारा 370 के हटाए जाने के बाद शेख खुश हैं. कश्मीर के लोग विकास चाह रहे हैं. अब पाकिस्तान की दाल वहां नहीं गलने वाली.
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों के बयान आने के बाद से पाकिस्तान हमें और राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. यहां तक की ओआईसी यानी इस्लामी देशों के संगठन का भी बयान आ गया है. उसने भी पाकिस्तान से अपने को अलग कर लिया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की यह कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है.
4+