TNP DESK:अगस्त महीने की शुरुआत होते ही लोग इस महीन के पहले रविवार का इंतजार करते हैं, क्योंकि अगस्त के पहले रविवार को हर उम्र के लोग दोस्ती के नाम की शाम आपने दोस्तों के साथ बिताते है. दोस्ती के लिए लोग आज कल कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते है, लेकिन कई बार लोग अपने दोस्तों के लिए समय निकालना भूल जाते है. तो आइए आज उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने दोस्ती की मिशाल कायम की है, और अपने दर्शकों को भी दोस्ती निभाने की मिशाल दी है.
इस लिस्ट मे कुछ इस तरह की है फिल्मे
- शोले:- रमेश सिप्पी के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 1975 मे दोस्ती के लिए अलग मिसाल लेकर आई थी, इस फिल्म के मुख्य किरदार की जोड़ी हर किसी के जुबान पर आज भी है, उस जोड़ी का नाम “जय – वीरू“ है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए बैंगलुरु और मैसूर के बीच के जगह का चयन किया गया था. जिसका नाम “रामनगरम” है. लेकिन फिल्म मे इस जगह को रामगढ़ के नाम से दिखाया गया है. यह एक बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. जहां आज भी लोग अपने दोस्तों के साथ जाते है और जिस तरह जय और वीरू ने अपनी दोस्ती को यहां से मुकम्मल किया था आज भी लोग वहां वैसी ही कसमें खाते है.
- ये जवानी है दीवानी : साल 2013 मे आर्यन मुखर्जी के द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में 3 दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाए गए किरदार आम ज़िंदगी में रहने वालों लोगों से मिलते जुलते ही है. इस पूरे फिल्म की शूटिंग पहाड़ों की हसीं वादियों से लेकर मशहूर किलों तक में फिल्माया गया है. मनाली, जयपुर, पहलगाम, श्रीनगर इन जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग को पूरा किया गया है. साथ ही जिस तरीके से इस फिल्म मे दोस्तों की मस्ती भरी ट्रैक को दिखाया गया है, वैसे ही आज भी लोग इन सब जगहों पर घूमने जरूर जाते है.
- दिल चाहता है: साल 2011 में आयी फिल्म दिल चाहता है ने दोस्ती की एक नए पहलू को सामने लेकर आती है. इस फिल्म मे 3 दोस्तों के बारे मे बताया गया है, जो कि गोवा घूमने के लिए निकलते है. इस पूरे फिल्म की शूटिंग गोवा के एक किले मे हुई है जिससे अब लोग दिल चाहता है नाम के जगह से जानते है. ये जगह भी दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत और अच्छी जगह है.