TNP DESK: एक विशालकाय हमले के दौरान ईरान में इस्माइल हानिया, हमास के नेता, की हत्या की गई है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में इजराइल ने दो अपने बड़े दुश्मनों को मार गिराया है. इजराइली सेना का दावा है कि वह मजदल शम्स में हुए हमले का प्रतिशोध ले चुकी है और बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मारकर गिराया. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस्माइल हानिया के बारे में बयान जारी किया है. ईरान के एक मंत्री ने इस घटना के संबंध में बयान दिया है कि हानिया की मौत से दुनिया को थोड़ी बेहतरीन स्थिति मिली है.
आईआरजीसी के एक बयान के अनुसार, तेहरान में उनके आवास पर हमला किया गया था और हमास के हेड इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई थी. इस्माइल हानिया की हत्या को दमकारा गया था. आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग ने जारी बयान में बताया कि हमला बुधवार को हुआ था और इस घटना के कारणों की जाँच शुरू की गई है. पहले इससे एक दिन पहले, हानिया इरान के नए राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर ईरान के सर्वोच्च नेता से मिले थे.
कौन है इस्माईल हानिया
1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में इस्माइल हनीया का जन्म हुआ था. वे एक फिलिस्तीनी नेता थे. इस्माइल ने 2006 से लेकर 2007 तक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. 2006 में पालेस्टिनियन विधायिका चुनावों में हमास ने अधिकांश सीटें जीती थीं. . प्रतिद्वंद्वी फतह के साथ गुटीय लड़ाई के बाद सरकार को भंग कर दिया गया और गाजा पट्टी में एक स्वायत्त हमास के नेतृत्व वाले प्रशासन की स्थापना की गई थी. हानिया ने 2007-14 के दौरान गाजा पट्टी में वास्तविक सरकार के नेता के रूप में काम किया था. 2017 में उन्हें खालिद मेशाल की जगह हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख के रूप में चुना गया था.
इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध
इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच एक और नया युद्ध का मुक़दमा शुरू हो गया है. युद्ध का यह भाग और भी जानलेवा हो गया है, क्योंकि इजराइल ने आधी रात को लेबनान पर एक विशाल हमला किया है. इजराइल के एयर स्ट्राइक से बेरूत में मायूसी फैल गई है. इस गोलान हाइट्स पर हमले का प्रतिशोध लेने की मान्यता है. कुछ दिन पहले हिज्बुल्लाह ने 40 रॉकेट्स गोलान हाइट्स पर उड़ाए थे, जिसके उत्तर में इजराइली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की.
4+