टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टी-20 विश्व कप 2022 के चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों की लिस्ट तैयार हो गई है. सेमीफाइनल के लिए भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, सेमीफाइनल में कौन टीम किसके साथ खेलेगी ये अभी तक तय नहीं हुआ है.
भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच के बाद फैसला
दरअसल, चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए भले ही क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन भारत को अभी सुपर-12 का एक और मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है. इस मैच में कौन जीतता है इसके बाद तय होगा कि सेमीफाइनल में कौंन सी टीम किसके साथ भिड़ेगी. चलिए हम आपको बताते है कि अगर भारत मैच हारेगा तो क्या समीकरण बनेगी और अगर जीतता है तो क्या होगा समीकरण.
सेमीफाइनल में पहुंची हैं ये टीमें
• ग्रुप-1: न्यूजीलैंड, इंग्लैंड
• ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान
कब और किसके बीच में खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच?
(अगर भारत जिम्बाब्वे को हरा दे तो...)
• न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• भारत बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
(अगर जिम्बाब्वे भारत को हरा दे तो...)
• न्यूजीलैंड बनाम भारत- 9 नवंबर, सिडनी (दोपहर 1.30 बजे)
• पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- 10 नवंबर, एडिलेड (दोपहर 1.30 बजे)
साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही भारत कर गया था क्वालिफाई
बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम जैसे ही नीदरलैंड के खिलाफ मैच हारी भारत अपने आप सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई. फिलहाल भारतीय टीम ग्रुप के टॉप पर है लेकिन आज के मैच के बाद ही पता चल पायेगा कि भारत वहीं रहेगा या प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आयेगा.
बंग्लादेश को हराकर पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में
साउथ अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल गया था. मुकाबला भी दोनों के बीच में हुआ. रविवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला एक तरह का क्वालिफायर की तरह ही था. इस मुकाबले को जो टीम जीतती वो सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाती. और पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.
4+