Bihar By-Election : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है. एक सीट पर जहां राजद ने जीत हासिल की तो वहीं दूसरी सीट बीजेपी के खाते में गई. मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने जीत हासिल की. वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल की.
गोपालगंज पर देखने मिली जबरदस्त लड़ाई
गोपालगंज सीट पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. लेकिन आखिरकार बीजेपी ने इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया. बीजेपी ने एक बार फिर से इस सीट पर जीत हासिल की है. अंतिम राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद कुसुम देवी ने बढ़त बनाये रखी. कुसुम देवी ने 2183 वोटों से जीत हासिल की. हालांकि अभी अधिकारिक एलान बाकी है.
गोपालगंज में बीजेपी का किला ध्वस्त करने के लिए आरजेडी ने पूरी ताकत झोंक दी थी और उसका असर मतगणना के दौरान देखने को मिल रहा था. गोपालगंज में कांटे का मुकाबला शुरू से ही देखने को मिला और 21वें राउंड में एक बार फिर से आरजेडी उम्मीदवार की बढ़त देखने को मिली. 21वें राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद आरजेडी उम्मीदवार के पास 65 वोट की बढ़त थी. 22 राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 65336 वोट मिले जबकि आरजेडी उम्मीदवार मोहन गुप्ता को 63943 वोट मिले. कई बार पिछड़ने के बावजूद बीजेपी उम्मीदवार ने आख़िरकार जीत हासिल की.
नीलम देवी ने करीब 17 हजार वोटों से जीता चुनाव
वहीं मोकामा उपचुनाव राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने करीब 17 हजार वोटों से यह चुनाव जीत लिया. नीलम देवी ने प्रत्येक राउंड में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी पर बढ़त बनाई रखी. दूसरे राउंड की गिनती में 3 हजार 944 वोटों से आगे चल रही थी, जो सातवें राउंड में 9 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली थी. आठवें राउंड में राजद प्रत्याशी ने 10 हजार 684 वोटों की बढ़त बना ली थी. इसके बाद 21वें राउंड तक उन्होंने लगातार बढ़त बनाई रखी. इसको लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जीत की अग्रिम शुभकामनाए भी दे दी थी.
4+