साहिबगंज में ब्रेन मलेरिया से पांच पहाड़िया बच्चों की मौत, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें बचाव

टीएनपी डेस्क: साहिबगंज जिले में अब तक पांच पहाड़िया बच्चों की मौत हो गई है. ब्रेन मलेरिया से मौत की आशंका जताई जा रही है. मामला मंडरो प्रखंड के नगर भीठा गांव का है. अभी भी दर्जन भर बच्चे और युवा इस बीमारी से पीड़ित हैं. रविवार को नगर भीठा ग्राम प्रधान ने घटियारी गांव के झामुमो कार्यकर्ता को इसकी जानकारी दी.जानकारी मिलते ही डीसी ने स्वास्थ्य टीम को नगर भीठा गांव भेजा. जहां बीमार बच्चों का टीम ने ब्लड सैंपल लिया है एवं प्राथमिक उपचार करना शुरू कर दिया है. सोमवार की सुबह सीएचओ ने बताया कि ब्लड टेस्ट के लिए दुमका भेजा जाएगा. फिल्हाल दवा दी जा रही है.
बता दें कि गांव में कुल 30 परिवार निवास करते है,आबादी लगभग 150 से 200 के बीच है.वहीं सीएचओ रवि कुमार जटाव ने जानकारी दिया कि गांव के 37 बीमार बच्चों, युवकों के साथ कई महिला का स्वास्थ्य जांच किया गया.जिसमें 20 लोगों का ब्लड सेंपल लिया गया है,और सेंपल जांच के लिए दुमका भेजा गया है. हालांकि यह घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.
ब्रेन मलेरिया के लक्षण
ब्रेन मलेरिया में सर दर्द, शरीर गर्म होना, तेज बुखार, शरीर में कंपकपी, उल्टी होना, डायरिया होना आदि लक्षण शामिल हैं. अगर समय पर इलाज न हो तो इसमें मरीज की मौत हो जाती है.
ब्रेन मलेरिया से बचने के उपाय
मच्छरों से दूरी बनाए रखें
मच्छरदानी लगाकर सोएं
घर के आस-पास पानी और गंदगी न जमाने दें
साफ़ पानी पिएं
अगर किसी को बुखार हो, तो उसे जल्द से जल्द डॉक्टर के पास ले जाएं
4+