अप्रैल से कार खरीदना पड़ेगा महंगा, मारुति सुजुकी से लेकर कई कंपनियों ने कर दिया ऐलान, इन मॉडल्स की बढ़ जाएंगी कीमत

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आप नया कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिना समय गवाएं मार्च खत्म होने से पहले ही खरीद लें. क्योंकि, मार्च के बाद से आपको अपने पसंदीदा कार के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं. जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है. ऐसे में बिना देर किए मार्च में ही कार की बुकिंग कर लें.
दरअसल, अप्रैल से कई कारों के दाम आसमान छूने वाले हैं. कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने वाहनों की कीमत 1 अप्रैल से बढ़ाने वाली है. अब तक मारुति सुजुकी के कारों की कीमत बढ़ने वाली थी लेकिन अब कई कंपनियों ने अपने-अपने वाहनों की कीमत को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां अपनी कार कितनी महंगी करने वाली हैं. कंपनियों ने इस बढ़ोत्तरी का कारण बढ़ते इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चें और महंगे होते कच्चे माल को बताया है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
भारत में सबसे ज्यादा कार बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने साल में तीसरी बार अपनी कारों की कीमत को बढ़ाने का फैसला लिया है. कंपनी अपने मॉडल्स के अनुसार उनकी कीमत में 4% तक की बढ़ोत्तरी करने वाली है. ऐसे में Alto K-10 से लेकर Invicto MPV तक की कीमत बढ़ जाएगी. वहीं, इससे पहले मारुति सुजुकी जनवरी और फरवरी में भी अपनी कारों की कीमत में बढ़ोत्तरी कर चुका है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors)
मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स भी अपने वाहनों की कीमत को बढ़ाने जा रहा है. टाटा मोटर्स कंपनी इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE), सीएनजी (CNG) और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के दामों में 3% तक का इजाफा करने वाला है. जिससे टाटा की Nexon से लेकर Curvv, Punch, Tigor, Safari, Harrier, Altroz, Tiago और ईवी रेंज पर इस बढ़ोत्तरी का असर पड़ेगा. साल में दूसरी बार है जब कंपनी वाहनों की कीमत को बढ़ा रही है.
BMW
वहीं, लग्जरी कारों में आने वाली BMW के सभी मॉडल्स की कीमत भी बढ़ने वाली है. कंपनी सभी मॉडल्स पर 3% तक का इजाफा करने वाली है. जिससे BMW 2 Series, MINI Cooper S, BMW XM और MINI Countryman जैसे कारों पर इस बढ़ोत्तरी का असर पड़ेगा.
Renault
1 अप्रैल से Renault की कारें भी महंगी होने वाली है. रेनो कंपनी रेनॉल्ट काइगर (Kiger), रेनॉल्ट क्विड (Kwid) और रेनॉल्ट ट्राइबर (Triber) की कीमतों को 2% तक बढ़ाने वाली है. रेनो कंपनी साल 2023 के बाद अब अपनी कारों की कीमत को बढ़ाने वाला है.
Honda
Honda Cars भी अपनी कारों की कीमत को बढ़ाने वाला है. Amaze, City, City e:HEV और Elevate मॉडल्स पर इसका असर पड़ने वाला है. हालांकि, कारों की कीमत कितनी फीसदी बढ़ने वाली है इस बात का ऐलान Honda Cars ने अभी तक नहीं किया है.
Hyundai
Hyundai भी इस कतार में लग चुकी है. कंपनी अपने मॉडल्स की कीमत पर 3% तक की वृद्धि करने वाली है. ऐसे में Grand i10 से लेकर Ioniq 5 तक की कीमत पर इसका असर पड़ने वाला है.
Kia
Kia ने भी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करने का ऐलान कर दिया है.
Mahindra
Mahindra & Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) भी 1 अप्रैल से अपनी SUV और कमर्शियल गाड़ियों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि करने वाला है.
4+