पटना(PATNA): बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 23 दिसंबर को हुई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दिया है. 23 दिसंबर को पहले चरण की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी दिन पहली पाली का पेपर लीक हो गया था और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. मामले की जाँच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है.
जल्द घोषित होगी परीक्षा की नई तारीख
बता दें कि 23 दिसंबर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सचिवालय सहायक की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसी बीच 23 दिसंबर को प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था. 23 दिसंबर को दो चरणों और 24 दिसंबर को एक चरण में राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था. छात्रों का आरोप था कि क्वेशन पेपर whatsapp group पर सर्कुलेट हो रहा था. प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होते ही वायरल हो गया और इसको लेकर कई छात्रों की उम्मीद भी टूट गई. बता दें कि इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई(EOU)कर रही थी. जांच में पाया गया कि प्रश्न पत्र लीक हुआ था.इसके बाद आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रथम पालीकी परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. साथ ही आयोग ने कहा कि अगले 45 दिनों के भीतर अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि के बारे में सूचना दे दी जाएगी.
4+