टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के जाराडीह गांव में रविवार से ही हाथियों का उत्पात जारी है. सोमवार की सुबह भी एक हाथी ने खूब उत्पात मचाया. हाथी के हमले से बचने के लिए एक युवक ने तो कुएं कूद कर जान बचाई.
जाराडीह गांव निवासी अमरलाल टुडू सुबह अपनी खेत में लगी फसल की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान एक हाथी जंगल की ओर से गांव में आ धमका. पहले तो गांव वालों ने हाथी को खदेड़ा. मगर जब हाथी वापस मुड़कर लोगों को खदेड़ने लगा तो हाथी को अपने सामने देखकर अमरपाल घबरा गया. हाथी युवक की ओर लपका तो वह दौड़ने लगा. हाथी जब युवक के काफी करीब पहुंच गया तो वह कुंए में कूद गया. इससे वह घायल हो गया, मगर उसकी जान बच गई.
जानकारी के अनुसार, इन दिनों हाथियों का झुंड गोला के ग्रामीण इलाकों में लगातार विचरण कर रहा है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह जाराडीह गांव में हाथी पहुंच गया था. बाद में ग्रामीणों ने मिलकर शोर मचाते हुए और ढोल नगाड़ा बजाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया.
4+