देवघर (DEOGHAR) : देवघर में पिछले 31 वर्षों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया जाते आ रहा है. यह 32 वां साल है. धरती पर शिवलोक का एहसास कराने वाली इस महाबारात की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पिछले 31 वर्षों से शिवरात्रि महोत्सव समिति द्वारा बड़े धूमधाम से निकाली जाती आ रही थी, लेकिन इस बार झारखंड सरकार ने निकालने का मन बनाया है. इसी के तहत अब से पर्यटन विभाग द्वारा शिव बारात निकाला जाएगा.
इस बार हाफिया हूप का दहशत, कलकासुर की अपील इस महाबारात का मुख्य आकर्षण बनाया गया है. हाफिया हूप 20 फ़ीट लंबा और 12 फ़ीट चौड़ा रहेगा. इसके मुंह की आकृति ड्रैगन की तरह दिखती है जिसका मुह खुलने पर ड्रैकुला बाहर निकलेगा और बंद होने पर ड्रैकुला की आकृति अंदर चले जाएगी.
वहीं कलयुग के अवतार के रूप में कलकासुर रहेगा जो लोगो से एकजुटता की अपील करते नज़र आएगा. इसके अलावा 35 जीवंत देवी देवता, सैकड़ों भूत, बैताल, कंकाल, ऋषि मुनि औऱ सभी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्रारूप दिखेगा इन. ज्योर्तिलिंगों के मुख्य पुजारी जैसा वस्त्र धारण करते है वैसा ही इस बारात में दिखेगा. वहीं इन दिनों छोटे बच्चों का मोबाइल प्रेम को कैसे दूर किया जाए इसकी भी झांकी इस बारात में दिखेगी.
महाबारात को जीवंत बनाने के लिए कलाकार पूरे साल भर तैयारी करते है. यही वजह है कि बारात की शोभा बढ़ाने और इसकी एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लाखो की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते है. पुरे शहर को रंग-बिरंगी बिजली की रोशनी से आकर्षक ढंग से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
वहीं जिला उपायुक्त विशाल सागर पूरी तत्परता से इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. ड्रोन कैमरा, सादे लिबास सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. नगर स्टेडियम से निकलने वाली शिव बारात शहर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरेगी. उम्मीद है शिव बारात के साक्षी बनने 26 फरवरी को 3 से 4 लाख लोग शामिल हो सकते है. तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है अब इंतज़ार है बारात और बारातियों का.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+