असम(ASSAM): असम के जोरहाट शहर के बीचोंबीच स्थित मारवाड़ी पट्टी में कल रात घटी अग्निकांड में दर्जनों दुकानों के साथ कई निवास स्थान जलकक खाक में तबदील हो गए. जानकारी के अनुसार रात लगभग दस बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके चलते कुछ ही समय में करोड़ों की संपत्ति को जलाकर खाक में तब्दील कर दिया. सूत्रों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन सात से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें जोरहाट जिले के साथ ही ओएनजीसी, इंडियन एयर फोर्स सहित आस पास के जिले शिवसागर, गोलाघाट, नुमलीगढ़ रिफाईनरी के अग्निशमन गाड़ियों व अग्नि नियंत्रण यंत्रों की सहायता ली गई है.
आग पर काबू पाने की कोशिश
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोर्वधन दास रामचंद्र, रामचंद्र संजय कुमार, भारत कैनवास, सुशील कुमार रमेश कुमार नाम की दुकानें अब तक आग में भस्मीभूत हो चुकी हैं. आग लगे के बाद जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव का काम जारी है. वहीं आग लगने के लगभग सात घंटों के बाद तक आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक आग के कारण दबे मलबे को हटाने के लिए जेसीबी का भी इस्तेमाल किया गया. वहीं तड़के चार बजे तक सुरक्षाकर्मी और दमकल विभाग के कर्मी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने पर जुटे हुए हैं. वहीं आग में क्षतिग्रस्त अन्य दुकानों व घरों का सटीक पता नहीं चल पाया है.
4+