टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में कोरोना महामारी के विस्फोट के मद्देनजर आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. नए वेरिएंट के खतरनाक और तेजी से विस्तार विषय पर प्रधानमंत्री विशेषज्ञों से जानकारी लेंगे और आने वाले समय के लिए गाइडलाइंस तैयार किए जा सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी बुलाई आपात बैठक
नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने भी कहा है कि जापान, अमेरिका, चीन जैसे देशों में जिस प्रकार से यह महामारी फैल रही है उससे सतर्क रहने की जरूरत है और कोविड प्रोटोकॉल का एक बार फिर से पालन करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय लेवल मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्रालय के अलावा अन्य संबंधित विभाग भी शामिल होंगे. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने भी महामारी के मद्देनजर आपात बैठक बुलाई है.
4+