दुमका(DUMKA): दुमका-हंसडीहा रेलखंड पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट हाल्ट और नोनीहाट भटुड़िया स्टेशन के बीच मरको रेलवे ब्रिज के नजदीक रेलवे ट्रैक पर नियोजेल नामक विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र, हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा समेत आरपीएफ के कई अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में भागलपुर जीआरपी के साथ-साथ हंसडीहा थाना पुलिस जुट गई है.
दरअसल, रविवार एक जनवरी की सुबह रेलवे ट्रैक पर विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया था. बारापलासी से कुरमाहाट के बीच पटरियों की जांच करने वाले कीमेन त्रिलोकी की नजर एक संदिग्ध सामान पर गई, जिस पर एक्सप्लोसिव (Explosive) लिखा था. त्रिलोकी ने तत्काल इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सवाल रेलवे और जानमाल की सुरक्षा को लेकर था तो ऊपर से नीचे तक हड़कंप मच गया. हंसडीहा थाना पुलिस भी सक्रिय हुई. जरमुंडी के एसडीपीओ शिवेंद्र और हंसडीहा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. भागलपुर से आरपीएफ के अधिकारी और जमालपुर से रेलवे की खोजी कुत्ता भी रात में ही पहुंचने की सूचना है. वहीं, अब एजेंसियां इन सवालों के जवाब ढूंढने में जुटी हैं कि बरामद संदिग्ध विस्फोटक जिंदा है या उपयोग किया हुआ. आखिर इसे रेलवे ट्रैक पर लाकर किस मकसद से रखा गया था. इसका कोई नक्सली कनेक्शन तो नहीं? ये संदिग्ध विस्फोटक रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा इस पर भी जांच हो रही है. साथ ही इस विस्फोटक अगर जिंदा है तो किसी ट्रेन को उड़ाने की साजिश तो नहीं थी, इस पर भी एजेंसियां जवाब ढूंढने में लगी हैं. रेलवे के अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि एक संदिग्ध सामान मिला है.
कहीं ट्रेन उड़ाने की साजिश तो नहीं?
संदिग्ध विस्फोटक जिस प्रकार रेल पटरी पर पाया गया है, उससे यह प्रतीत होता है कि यह कोई सुनियोजित ढंग से रखा गया था. हंसडीहा दुमका रेलखंड से होकर सुबह-सुबह पैसेंजर ट्रेनों और माल गाड़ियों के अलावा रांची एक्सप्रेस और कविगुरु एक्सप्रेस गुजरती है. तो कहीं यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं लगाया गया था. इन सभी सवालों के लिए भागलपुर और जमालपुर से रेलवे के अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वायड की मदद ली जाएगी. फिलहाल जिस स्थान पर संदिग्ध वस्तु मिला है, वहां पर आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. हालांकि इन सभी बातों का इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन में कोई असर नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें सामान्य दिनों की तरह ही गुजरी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
4+