मधेपुरा(MADHEPURA): वैश्यागिरी समाज और कानून दोनों ही नजरों से अपराध की श्रेणी में माना जाता है. इसे रोकने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है. मगर, मधेपुरा में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे मधेपुरा पुलिस को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. दरअसल, कॉल गर्ल सप्लायर के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल बरामद किया गया है. इस सप्लायर ने ये भी खुलासा किया है कि वह कई पुलिस अधिकारियों को लड़की सप्लाई किया करती है. इसके बाद से ही मधेपुरा पुलिस सकते में है.
डीएसपी मुख्यालय में महिला ने भेजी थी कॉल गर्ल
महिला ने दावा किया है कि मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर उसने एक लड़की को भेजा था, जिसने यह मोबाइल चोरी कर उसे दिया है. महिला का दावा है कि वह और भी पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की लगातार सप्लाई करती है. वह डीएसपी मुख्यालय में चार बार लड़की भेज चुकी है. रेट का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 300 रुपये प्रति घंटे के दर पर वह साहब के यहां लड़की भेजती थी. अधिक देर रखने पर 500 रुपया देने की बात थी.
डीएसपी को मिला था एसपी का चार्ज
पूरी कहानी के बारे में बताया जाता है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार जब छुट्टी पर गए थे तो मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज मिला था. इसी बीच साहब के द्वारा एक कॉल गर्ल को अपने आवास पर बुलाया गया था. मनमाफ़िक रेट नहीं मिलने से तकिये के नीचे रखा मोबाइल ही वह लेकर चली गयी. इसी बीच डीआईजी साहब के द्वारा उनके मोबाइल पर कॉल आया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. फिर क्या था, एसपी साहब का मोबाईल ही डीआईजी के सर्विलांस पर आ गया. मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी साहब भी सकते में आ गए. मोबाइल को बरामद किया गया और महिला को भी पूछताछ के लिए लाया गया. महिला ने जो खुलासा किया वह चौकाने वाला है. हालांकि महिला के इस दावे के बारे में पुलिस का कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.
4+