TNP DESK: यूट्यूबर एल्विश यादव ने मंगलवार को ईडी ऑफिस में अपनी हाजरी दी. एल्विश पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है. पिछले साल एल्विश और 5 साथियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन सभी पर गुंडागर्दी और जहर बेचने का आरोप लगाया गया है. एल्विश यादव ने 8 जुलाई को अपनी विदेश यात्रा के कारण समन जारी करने की मांग की थी. उसके बाद 23 जुलाई को उसे पेश होने का मौका दिया गया था. ईडी ने एल्विश के साथ हरियाणा के गायक राहुल यादव के नाम से भी अधिक जांच की है.
क्या है पूरा मामला
एल्विश यादव को नॉयड की पुलिस ने 17 MARCH को सांप के जहर का इस्तेमाल करने के मामले मे गिरफ्तार किया था. नोएडा पुलिस ने उस पर नारकोटिक्स ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
सांप की तस्करी मामले मे हो रही पूछताछ
मई में, ईडी ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी मादक पदार्थ या नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल और अपराध से अर्जित आय की जांच कर रही है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में अप्रैल में 1,200 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था. पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप को बेचना, नशीली चीजों का इस्तेमाल और सबसे खतरनाक सांप के जहर का इस्तेमाल अपने पार्टी मे करना शामिल है.
4+