टीएनपी डेस्क (TNP DESK): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2024-25 का बजट पेश किया है. लेकिन बजट पेश करने के साथ ही भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई. हालांकि कुछी ही देर में शेयर मार्केट संभल गया. बता दें कि निर्मला सीतारमण जब बजट का भाषण खत्म कर रही थी. तभी एका-एक सेंसेक्स में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 1,266.17 अंक से टूटकर 79,235 पर आ गया. जबकि निफ्टी लाला निशान के पर कारोबार कर रही है. वहीं निफ्टी का 435.05 अंक पर पहुंचा है. जबकि सेंसेक्स में 400 अंक की गिरावट पर है.
क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा देखिए लिस्ट
अगर बजट के बाद सस्ती और महंगी होने वाली चीजों की बात करें तो सरकार ने 1 जुलाई 2017 को पूरे देश में जीएसटी लागू किया था. तब से लेकर अब तक बजट में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई और घटाई जा रही थी, लेकिन इस बार सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई और 2 पर बढ़ाई है. जिसका नतीजा यह हुआ है कि रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली 7 चीजें सस्ती हो गई हैं, जबकि 2 चीजें महंगी हो गई हैं.
बजट 2024 -25 यह हुआ सस्ता
बजट 2024 -25 यह हुआ महंगा
4+