रांची(RANCHI): हाल के दिनों में देश में केन्द्रीय एजेंसी की धमक बढ़ी हुई है. जहां भी जरा सी भी गड़बड़ी दिखाई देती है वहां IT और ED पहुंच जाती है.इसी कड़ी में झारखंड में बुधवार यानी आज अहले सुबह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची लोहरदगा और उड़ीसा के पाँच ठिकानों पर दबिश देखी गई.सभी ठिकानों पर एक बड़ी टीम पहुंची है. आयकर विभाग को शक है कि धीरज साहू ने टैक्स में गड़बड़ी किया है.इसी गड़बड़ी की जांच करने आईटी धीरज साहू के ठिकानों पर पहुंची है. लेकिन संभवत आईटी के बाद ईडी की इंट्री भी हो सकती है.
इनकम टैक्स की छापेमारी में कई दस्तावेज मिले है,जिससे धीरज साहू और इनके परिवार से जुड़े लोगों के नाम और प्रॉपर्टी की जानकारी मिलेगी. जैसे इस मामले में इनकम टैक्स की जांच पूरी होगी. उसके बाद पूरे रिपोर्ट की समीक्षा ईडी भी कर सकती है. इनकम टैक्स के द्वारा जब्त किये गए दस्तावेजों के आधार पर ईडी फिर अपनी जांच शुरू कर सकती है. यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है कई जगहों पर पहले IT की दबिश के बाद ईडी की इंट्री देखी गई है. तो इससे साफ है कि धीरज साहू के मामले में भी इससे इनकार नहीं कर सकते है.
सूत्रों की माने तो धीरज साहू नेता के साथ साथ एक बड़े उद्योगपति भी है. साथ ही शराब के कारोबार से भी जुड़े है.झारखंड में कई बड़ी कंपनियों में इनका शेयर होने की बात बताई जाती है.झारखंड के बाहर ओडिसा में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चलता है,शराब के सरकारी टेंडर के साथ साथ शराब निर्माण की फैक्ट्री का भी संचालन किया जाता है.यही कारण है कि झारखंड के अलावा ओडिसा में भी आयकर विभाग ने दबिश बनाया है.
जहां भी आय से अधिक संपत्ति का मामला दिखता है,और ईडी को पुख्ता जानकारी और सबूत मिलते है तो अपनी तैयारी शुरू कर देती है. महीनों सभी दस्तावेज की गहन समीक्षा करते है. फिर एका एक ईडी की रेड पड़ जाती है.इससे साफ है कि जब आयकर की छापेमारी खत्म होगी तो उसके बाद आयकर विभाग से मिली इनपुट और दस्तावेज के आधार पर ईडी कार्रवाई कर सकती है.
4+