टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP ) के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में या छापेमारी की गई है.
जानिए क्या है कारण छापेमारी की
मंगलवार सुबह को आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान पर वित्तीय अनियमितता को लेकर छापेमारी की है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 2022 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितता को लेकर मामला दर्ज किया था. नियम के विपरीत 32 लोगों की नियुक्ति की थी. बोर्ड के पैसे का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपने स्तर से जांच शुरू की. इसी कड़ी में यह छापेमारी की गई है.
आप के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई लगातार जारी
आबकारी नीति में गठित घोटाला को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में हैं. पिछले फरवरी से ही वह जेल में हैं. कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. आम आदमी पार्टी के कई नेता प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर हैं.
4+