टिएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्राइवेट स्कूल के LKG में पढ़ने वाली 4 साल की बच्ची को स्कूल के ही अंदर वैन ने कुचल दिया गया. इस घटना के बाद बच्ची की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. आनन-फानन में बच्ची को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरी घटना
यह मामला कुंदरकी स्थित अल बरूर एकेडमी का है. कुंदरकी में जनसेवा केंद्र चलाने वाले मोहम्मद अजीम की 4 साल की बेटी आयजा अली अल बरूर एकेडमी में एलकेजी में पढ़ती है. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को वह स्कूल गई थी तभी सूचना मिली कि उनकी लड़की को चोट लग गई है. लेकिन जब उन्होंने पूरे मामले का पता किया और सीसीटीवी फुटेज देखा तो मैजिक वैन से उसे कुचल दिया गया था. सीसीटीवी में भी साफ साफ दिख रहा था की स्कूल वैन ने बच्ची को कुचला और हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिता ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
पिता ने इस घटना के बारे में बताया कि जब यह घटना हुई तो टीचरों ने उन्हें यही बताया था कि आपकी बच्ची गिर गई. लेकिन जब पिता पहुंचे तो वहां सीसीटीवी देख उनके होश उड़ गए. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मामले की हो रही जांच
घटना के बारे में जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह का कहना है इसमें अभी मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि स्कूल के ही विकल से स्कूल परिसर में बच्ची का एक्सीडेंट हुआ है और बच्ची हॉस्पिटल में एडमिट है. इस प्रकरण की जांच के लिए हमने जांच टीम गठित की है जो जांच करेगी.
4+