पटना(PATNA): बिहार के जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के घर पर एक बार फिर छापेमारी चल रही है. इस बार यह छापेमारी ईडी द्वारा की गई है. आपकों बता दें कि पिछली बार इनकम टैक्स ने उनके आवास पर छापेमारी की थी. फिलहाल यह बात सामने आ रही है कि बालू से जुड़े मामले में छापेमारी की जा रही है.
बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
आपकों बता दें कि बिहार के आरा, औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन समेत कई जिलों में बालू कारोबार के ठिकानों पर यह छापामारी की गई है. ईडी की टीम राधाचरण सेठ के पूरे घर की तलाशी ले रही है. साथ ही उनके घर के बाहर भी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है औऱ उनके मेन गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं झारखंड में भी कई लोगों के घरों पर ईडी की रेड चल रही है. वैसे इस मामले में ईडी के अधिकारी अभी कुछ कहने से कतरा रहे हैं.
झारखंड में भी कई ठिकानों पर छापेमारी
वहीं बात करें झारखंड की तो धनबाद और हजारीबाग जिले में भी सोमवार की सुबह ईडी के अधिकारी कई कारोबारियों के आवास पहुंचे है. ईडी की टीम बालू कारोबारी जगनारायण सिंह सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. झारखंड में यह रेड पांच जगहों पर चल रही है. जिसमें सिटी सेंटर, सिंदरी, चंचनी कॉलोनी धईया, पॉलीटेक्निक रोड, धीरेंद्रपुरम धईया और धईया के ऑफिस और आवास शामिल है. वहीं आपको बताते चले की इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फरवरी महीने में अचल संपत्ति को लेकर राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर रेड मारी थी. तब यह छापेमारी पांच दिनों तक चली थी. साथ ही विभाग के द्वारा उनके करीबियों से पूछताछ की गई थी.
4+