साहिबगंज(SAHIBGANJ): अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी की पांच सदस्यीय टीम असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में शुक्रवार को एक बार फिर कहलगांव एनटीपीसी रेस्ट हाउस से साहिबगंज पहुंची. बता दें कि ईडी विजय हांसदा से पूछताछ करने पहुंची थी. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह लगभग 11:50 बजे साहिबगंज मंडल कारा पहुंची. जहां ईडी ने अवैध खनन के गवाह विजय हांसदा से उसके द्वारा किए गए दावे और साहिबगंज पुलिस पर लगाए गए आरोपों के साथ-साथ कई अन्य बिंदुओं पर लगभग 3 घंटों तक पूछताछ की.
बरहेट के कई लोगों से हो सकती है पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान ईडी को बहुत कुछ हाथ लगा है. इसके आलावा एडवोकेट के साथ दो सदस्यीय टीम राजमहल कोर्ट पहुंची, जहां से ईडी की टीम ने केस से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इकट्ठा की. इसके बाद राजमहल कोर्ट से निकली टीम बोरियो पहुंची. इधर मंडल कारा से निकली टीम भी बोरियो अंचल पहुंची. यहां ईडी टीम ने मेसर्स सत्यानाथ साहा उर्फ रोहित साहा के क्रशर पहुंचकर करीब दस मिनट तक समय बिताया, जिसके बाद टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा की ओर निकल गई. आशंका जताई जा रही है कि कल बरहेट में कई लोगों से पूछताछ हो सकती है.
4+