पटना(PATNA): बस कुछ ही दिनों में होली का त्यौहार आने वाला है. जिसके कारण बिहार जाने वाली ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. होली रंग के साथ-साथ खुशियों का भी त्यौहार है. होली को लेकर लोगों के मन में खास उत्साह और उमंग रहता है. यही वजह है की लोग दूर-दराज से होली के मौके पर अपने घर पहुंचते हैं. कहीं कमाने गए मजदूर अपने बच्चों के साथ होली खेलने के लिए घर पहुंचता है, तो कहीं पढाई करने घर से दूर गए युवा बच्चे अपने परिवार के साथ होली उत्सव मनाने अपने घर आते हैं. होली में यात्री आसानी से अपने घर पहुंच सकें. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के द्वारा 6 और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व में 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जा चुकी है. रेलवे ने इन ट्रेनों के समय की पूरी जानकारी भी जारी कर दी है. ताकि यात्रियों को होली में यात्रा से पहले कोई परेशानी ना हो.
जानिए 6 स्पेशल ट्रेनों के नाम और रूट
. गाड़ी सं- 20191/ 02192 जबलपुर-दानापुर सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन
. गाड़ी सं- 02155/02156 रानी कमलापति-दानापुर होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
. गाड़ी सं- 09817/09818 कोटा-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन
. गाड़ी सं- 01123/01124 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
. गाड़ी सं- 01043/01044 लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन
. गाड़ी सं- 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल
रिपोर्ट: आदित्य कुमार
4+