टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिका के बाद अब कनाडा ने टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है.आंतरिक सुरक्षा और डाटा चोरी के कथित संदेह की वजह से कनाडा ने यह कदम उठाया है. उसका मानना है कि इस ऐप के माध्यम से देश की महत्वपूर्ण जानकारी चीन को मिल सकती है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले जनवरी में ही टिक टॉक ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. उसे भी संदेह था कि देश के संबंध में महत्वपूर्ण डाटा चीन तक लीक किया जा सकता है. यह उसकी आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं होगा. कनाडा ने अभी-अभी इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया है. इधर चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका को धमकी भरे लहजे में कहा है कि अमेरिका विदेशी कंपनियों के साथ भेदभाव करना बंद करे. सिर्फ संदेह के आधार पर किसी विदेशी कंपनी के ऐप के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. उसने कहा कि विश्व भर में एक दूसरे देशों में लोगों की पसंद के ऐप डाउनलोड किए जाते हैं. यह लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का भी विषय है. मालूम हो कि भारत में 2020 में ही इस चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसकी वजह भी कमोवेश आंतरिक सुरक्षा ही थी. उल्लेखनीय है कि 2022 में पूरे विश्व में टिक टॉक ऐप सबसे अधिक डाउनलोड किए गए.
4+