टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश के विभिन्न इलाकों में भूकंप के लगातार झटके एक कहीं ना कहीं से महसूस किए जा रहे हैं. ताजा भूकंप का झटका छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी में आया है. इस भूकंप की तीव्रता बहुत ही खतरनाक थी. भूकंप का झटका इतना तगड़ा था कि अब इस के तटीय क्षेत्र में सुनामी का खतरा मंडरा रहा है.वैसे इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
रिक्टर स्केल पर 7.2 थी तीव्रता
अब आप जानिए कि पापुआ न्यू गिनी में आए भूकंप की तीव्रता कितनी थी. इसकी तीव्रता 7.2 थी जो अत्यंत खतरनाक श्रेणी में गिना जाता है. भूकंप का केंद्र तटीय शहर वेवाक से 7 किलोमीटर की दूरी पर 62 किलोमीटर की गहराई में था.
अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं
60 लाख की आबादी वाले छोटे देश में अभी मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ स्थानों पर भवन में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिल रही है. स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार नुकसान बहुत हुआ है और फिरहाल मृतकों की संख्या नहीं बताई गई है. चूंकि छोटा सा देश है. यहां पर आबादी कम है. इस कारण से मृतकों की संख्या कम हो सकती है. परंतु तटीय क्षेत्र में सुनामी का खतरा गहराया हुआ है.
4+