दुमका(DUMKA): विधानसभा चुनाव को लेकर दुमका में 20 नवंबर को मतदान होना है. मतदान की तिथि ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है त्यों त्यों राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इस सबके बीच मंगलवार को दुमका प्रखंड के मुडाबहाल स्थित केंद पानी मैदान में भारतीय राजनीति में मामा के नाम से मशहूर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. दुमका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष में उन्होंने मतदान की अपील की.
बेटी, माटी और रोटी की रक्षा के लिए झारखंड में बनेगी NDA की सरकार
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 5 वर्षों के हेमंत सोरेन के कार्यकाल से जनता त्रस्त है. बेटी, माटी और रोटी की रक्षा के लिए लोगों ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है. इस चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव के वक्त झामुमो ने जितने वादे किए थे एक भी वादे पूरा नहीं हुए. चाहे युवाओं को रोजगार देने का वादा हो या फिर बेरोजगारी भत्ता देने का, महिलाओं को ₹2000 चूल्हा खर्चा देने की बात हो या फिर विधि व्यवस्था की हर मोर्चे पर हेमंत सोरेन की सरकार विफल रही है.
ये क्या बोल गए मामा
मंईयां सम्मान योजना पर प्रहार करते हुए व्यंगात्मक अंदाज में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि *"हमरे बलमा बईमान हमें पटियाने आये हैं, ये वोट हथियाने आए हैं*" चुनाव के वक्त मंईयां सम्मान योजना के बहाने महिलाओं के खाते में ₹1000 देकर वोट खरीदना चाहती है. लेकिन जनता इनके बहकाबे में नहीं आने वाली, चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+